कैसी उलझन है ये कैसी बेक़रारी है
दिन तो गुज़र जाता है यूँ ही
पर ये एक रात बहुत भारी है
मुद्दतों से मैंने कोई बाज़ी
खेली ही नहीं पर ज़िन्दगी
यूँ ही रोज़ रोज़ हारी है
आइना देखा तो जाना आज
कि एक वक़्त गुज़र गया
तमाम उम्र यूँ ही तनहा गुज़ारी है
सीने में पहले कुछ अरमान सुलगा रखे थे
अब होटों पे रखे है और सुलगना जारी है
वो नशे भी अब खाली होकर कांच हो गए
बेक़रारी है बेक़रारी है बेक़रारी है
दिन तो गुज़र जाता है यूँ ही
पर ये एक रात बहुत भारी है
मुद्दतों से मैंने कोई बाज़ी
खेली ही नहीं पर ज़िन्दगी
यूँ ही रोज़ रोज़ हारी है
आइना देखा तो जाना आज
कि एक वक़्त गुज़र गया
तमाम उम्र यूँ ही तनहा गुज़ारी है
सीने में पहले कुछ अरमान सुलगा रखे थे
अब होटों पे रखे है और सुलगना जारी है
वो नशे भी अब खाली होकर कांच हो गए
बेक़रारी है बेक़रारी है बेक़रारी है
1 टिप्पणी:
Jindagi k andhere raston me bhi mera yeh safar jari hai.. har baaji hari maine par tujhe pane ki chahat me maine kheli har pari hai...tu hi sukun mera ..tu hi bekarari hai..
एक टिप्पणी भेजें