कागज़ पर कलम से दिल के शोर लिखता हूँ
मुझसे जब उलझ जाते है ज़िन्दगी के सवाल
मैं खामोशी से बहुत घनघोर लिखता हूँ
सुलझा रहा हूँ उलझनों को,
ज़िन्दगी को कमिंग सून लिखता हूँ
बादल बारिश सावन सब देखे है मैंने
पर आँख नम हो जाये तो मानसून लिखता हूँ
आँधियों में फड़फड़ाता सहर का चिराग लिखता हूँ
रेत, पानी सब आग बुझाने के लिए है
मैं समंदर की गीली रेत पर आग लिखता हूँ
ज़िन्दगी के तजुर्बे से जवानी की शान लिखता हूँ
खत्म करता हूँ जब लिखने के सिलसिले
आखिरी में अंशुमान लिखता हूँ
मुझसे जब उलझ जाते है ज़िन्दगी के सवाल
मैं खामोशी से बहुत घनघोर लिखता हूँ
सुलझा रहा हूँ उलझनों को,
ज़िन्दगी को कमिंग सून लिखता हूँ
बादल बारिश सावन सब देखे है मैंने
पर आँख नम हो जाये तो मानसून लिखता हूँ
आँधियों में फड़फड़ाता सहर का चिराग लिखता हूँ
रेत, पानी सब आग बुझाने के लिए है
मैं समंदर की गीली रेत पर आग लिखता हूँ
ज़िन्दगी के तजुर्बे से जवानी की शान लिखता हूँ
खत्म करता हूँ जब लिखने के सिलसिले
आखिरी में अंशुमान लिखता हूँ