उस मकाँ से अपने ख्वाब उठा लाया
वो गिरती हुई मंजिल से राज़ उठा लाया
वो बादल निकले थे कहीं और जाने के लिए
उनके साथ ये एक और जाम उठा लाया
काफिलों को मिली न कभी मंजिले
ये जा जाकर मीलों के पत्थर उठा लाया
कहने वालों ने उसे कहा सब कुछ
वो कुछ सुने बिना ही आसमां उठा लाया
मैंने कई बार पूछना भी चाहा उससे
वो हरबार मेरी हसरतों का हिसाब उठा लाया
वो गिरती हुई मंजिल से राज़ उठा लाया
वो बादल निकले थे कहीं और जाने के लिए
उनके साथ ये एक और जाम उठा लाया
काफिलों को मिली न कभी मंजिले
ये जा जाकर मीलों के पत्थर उठा लाया
कहने वालों ने उसे कहा सब कुछ
वो कुछ सुने बिना ही आसमां उठा लाया
मैंने कई बार पूछना भी चाहा उससे
वो हरबार मेरी हसरतों का हिसाब उठा लाया