याद कहाँ रहता है कोई उम्रभर
जो आते हैं वही चले जाते है उम्रभर
अब चंद मटर के दानो के लिए
राख कुरेदे क्या
राख में ही तो दबाते रहे है उम्रभर
कोई कहेगा तो सुनेंगे हम भी
महफ़िल महफ़िल
अपनी ही तो सुनाते रहे हैं उम्रभर
तुम भी देखो तुम्हारे पास ही
होंगी कुछ निशानियां
मैं तो बस देता रहा हूँ यूँ ही उम्रभर
कोई आवाज़ नहीं आती अब कहीं से
लौटकर यहाँ
आवाज़ों के बाजार लगे थे जहाँ उम्रभर
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें