Popular Posts

शुक्रवार, 11 मई 2007

क्या जवाब दोगे

डूबती कश्तियों को तुम क्या जवाब दोगे
सहिलों पे कहीँ तुम भी बेबस खडे होंगे

रात काली कर गया वो पूनम का चांद
ताजमहल को कैसे तुम अमावस में देख लोगे

रास्तों पे आये कहीँ ग़र मंजिलें तुमको नज़र
मंजिलों पे आके क्या रास्ते तुम छोड़ दोगे

सपने बहुत अच्छे हैं तुम्हारे
जाग के क्या तुम इन सपनो को तोड़ दोगे

!!!

कोई टिप्पणी नहीं: