Popular Posts

मंगलवार, 21 अगस्त 2007

आमोद

शहर बदल सकते हैं राज्य बदल सकते हैं
प्यार करने वाले साम्राज्य बदल सकते हैं

जब तक रहा मैं, जिन्दगी मेला रही
जिंदा लोग जिंदगी का भाग्य बदल सकते हैं


वैराग्य ले लिया उनके जाने के बाद
जो रहे जिन्दगी भर आमोद से, वैराग्य बदल सकते हैं

1 टिप्पणी:

उन्मुक्त ने कहा…

अच्छी कवितायें हैं हिन्दी चिट्ठाजगत में स्वागत है।