सहमी सहमी सी मेरी ख्वाइशें जैसे
पूस की रात में भीगा हुआ गरीब कोई
दिल की तलहटी में चीखते दर्द के सन्नाटे
जैसे दुश्शासन के सामने द्रोपदी खड़ी कोई
बहुत खौफनाक मंजर है आज की रात का
आज की रात आँखे बंद कर के सो जाते हैं
तुम आज रात तुम ही रहो
हम आज रात तुम हो जाते है
पूस की रात में भीगा हुआ गरीब कोई
दिल की तलहटी में चीखते दर्द के सन्नाटे
जैसे दुश्शासन के सामने द्रोपदी खड़ी कोई
बहुत खौफनाक मंजर है आज की रात का
आज की रात आँखे बंद कर के सो जाते हैं
तुम आज रात तुम ही रहो
हम आज रात तुम हो जाते है