मन में एक द्वन्द है
उठ खड़ी तरंग है
काफिले ही काफिले
सारा जहाँ मलंग है
मन में हर भाव से
एक युद्ध हो रहा
जो थक गया
वो हट गया
जो झुक गया
वो कट गया
पलाश के पल्लवों से
आ रही सुगंध है
उठ खड़ी तरंग है
काफिले ही काफिले
सारा जहाँ मलंग है
मन में हर भाव से
एक युद्ध हो रहा
जो थक गया
वो हट गया
जो झुक गया
वो कट गया
पलाश के पल्लवों से
आ रही सुगंध है
मन में एक द्वन्द है
मन में एक द्वन्द है
मन में एक द्वन्द है
भीष्म के ही सामने तो
जल गए संविधान
नग्न सी थी द्रोपदी
कौरव खड़े थे वक्ष तान
भीम की भुजाओ में
हस्ति की फिजाओं में
हो रहा था शुन्य गान
धर्मराज की भी आज
धर्म बुद्धि मंद है
जल गए संविधान
नग्न सी थी द्रोपदी
कौरव खड़े थे वक्ष तान
भीम की भुजाओ में
हस्ति की फिजाओं में
हो रहा था शुन्य गान
धर्मराज की भी आज
धर्म बुद्धि मंद है
मन में एक द्वन्द है
मन में एक द्वन्द है
मन में एक द्वन्द है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें