Popular Posts

बुधवार, 19 अगस्त 2009

मेरे घर के कमरे में


मेरे घर के कमरे में बिखरे हैं ख्वाब कुछ

आओ मिल कर समेटे आज कुछ

दरियों के नीचे से सपनो की धूल निकाले

तकियों के गिलाफों से उष्णता के फूल निकाले

रोशनदानो से बाहर देखे आज कुछ

मेरे घर के कमरे में.......

यादों के पौधों को थोडी सी धुप दिखा दें

अलमारी को किताबों की तहजीब सिखा दें

टूटे कांच में देखे आईने की तरह आज कुछ

मेरे घर के कमरे में .......

कमरे के फर्श को नए विचारों से धोया जाए

इसका कोना कोना नई उम्मीदों से संजोया जाए

घर की चौखट पे रंगोली से लिखें आज कुछ

मेरे घर के कमरे में बिखरे हैं ख्वाब कुछ..

2 टिप्‍पणियां:

Questions ने कहा…

dude u r simple awesome...khatarnaak imagination hai dost

Unknown ने कहा…

true really nice.. hey read this one too : Meri Aankhein http://tamannas-thoughts.blogspot.com/