मेरे ख्वाहिशों के खतों पर पते गलत थे
तुम जब तक मेरे साथ थे, मुझ से अलग थे
मैंने कई बार खुदा बदलकर भी देखा
तुमने जिनके सजदे किये वो सारे खुदा अलग थे
मंजिलों की बात तुम से तो फिजूल थी
जो लम्हे मैंने खर्च किये वो सब खर्चे अलग थे
मेरे रतजगों का हिसाब किसी जिल्द पर लिखा है
वो जो सफ़ेद से सफ्हे थे वो सब सफ्हे अलग थे
तुम जब तक मेरे साथ थे, मुझ से अलग थे
मैंने कई बार खुदा बदलकर भी देखा
तुमने जिनके सजदे किये वो सारे खुदा अलग थे
मंजिलों की बात तुम से तो फिजूल थी
जो लम्हे मैंने खर्च किये वो सब खर्चे अलग थे
मेरे रतजगों का हिसाब किसी जिल्द पर लिखा है
वो जो सफ़ेद से सफ्हे थे वो सब सफ्हे अलग थे