तुम्हे पता नहीं शायद
तुम अब भी वहीँ रहती हो
उसी जगह जहाँ मिले थे
कभी हम दोनों
मैं जब कभी उस घर के
सामने से गुजरता हूँ
तो सर झुकाकर
इस्तेकबाल कर लेता हूँ
कभी वक़्त मोहलत देता है
तो चंद पल रूककर
उन खिड़कियों में
खड़े सायों को भी
निहार लेता हूँ।
उस घर के सामने
घास वाले मैदान में
उन झूलों पर
अक्सर मुझे
मिल जाया
करती हो।
उस नीम के नीचे ही
अब भी तुम्हारी भीगी
यादें रखी है
वो बदमाश बादल
अब भी कभी कभी
उसी नीम के पास
मिलता है मुझे
उसे शायद आशिक़ों
से मिलने का सलीका
आ गया है।
पीर बाबा के दरवाजे
की जाली पर जो दो
धागे बांधे थे
एक अब भी वहीँ है
दूसरा कोई खोल गया
पिछले वीरवार को
किसी और की मुराद
शायद पूरी हुई है।
मैं अब भी गुरवार
अपने धागे से
मिलने जाता हूँ ।
तुम सा कोई
दिखा था मुझे कल वहां
जानता हूँ ये तुम
तो नहीं हो
फिर भी आदतों
से पार पाना इतना
आसां नहीं है
तुम अब भी वहीँ रहती हो
उसी जगह जहाँ मिले थे
कभी हम दोनों
मैं जब कभी उस घर के
सामने से गुजरता हूँ
तो सर झुकाकर
इस्तेकबाल कर लेता हूँ
कभी वक़्त मोहलत देता है
तो चंद पल रूककर
उन खिड़कियों में
खड़े सायों को भी
निहार लेता हूँ।
उस घर के सामने
घास वाले मैदान में
उन झूलों पर
अक्सर मुझे
मिल जाया
करती हो।
उस नीम के नीचे ही
अब भी तुम्हारी भीगी
यादें रखी है
वो बदमाश बादल
अब भी कभी कभी
उसी नीम के पास
मिलता है मुझे
उसे शायद आशिक़ों
से मिलने का सलीका
आ गया है।
पीर बाबा के दरवाजे
की जाली पर जो दो
धागे बांधे थे
एक अब भी वहीँ है
दूसरा कोई खोल गया
पिछले वीरवार को
किसी और की मुराद
शायद पूरी हुई है।
मैं अब भी गुरवार
अपने धागे से
मिलने जाता हूँ ।
तुम सा कोई
दिखा था मुझे कल वहां
जानता हूँ ये तुम
तो नहीं हो
फिर भी आदतों
से पार पाना इतना
आसां नहीं है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें