मिलने मिलाने में क्या रक्खा है
यूँ ही सर हिलाने में क्या रक्खा है
यूँ ही सर हिलाने में क्या रक्खा है
जब दिल ही नहीं मिलते दिल से
फिर हाथ मिलाने में क्या रक्खा है
फिर हाथ मिलाने में क्या रक्खा है
दूर ही रहो तुम तो अच्छा है
सिर्फ एहसान जताने में क्या रक्खा है
सिर्फ एहसान जताने में क्या रक्खा है
तुम से दूरियां अच्छी है
मुलाक़ातों के बहाने है
ये मुगालते अच्छी है
हकीकत जताने में क्या रक्खा है।मुलाक़ातों के बहाने है
ये मुगालते अच्छी है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें