बही हुई ज़िन्दगी को थामकर
गुज़रे हुए पलों को बांधकर
रोज़ थोडा जीने का सामान
तुम्हारे पुराने खतों से निकालता हूँ
तुम्हारे साथ ही तो जी रहा हूँ
यही सोचकर सारे अरमान निकालता हूँ
रात के दूसरे पहर जब चाँद को देखता हूँ
तुम भी कहीं देखती होगी इसे
सफ़ेद चादरों पे पड़ा यही सोचता हूँ
अच्छा हुआ की कोई कसम , वादा ,वफ़ा
निभाई न गयी
खुदा ने बनाया तुमको
पर तुम मेरे लिए बनायीं न गयी
सुबह के बुझते दिये
अपनी जली हुई बाती का
मुझसे हिसाब माँगते है
मैं तुमसे सवाल पूछता हूँ
वो मुझसे जवाब मांगते हैं
मेरे ख्यालों से होकर गुज़रने वाले
तेरा सफ़र ही मेरी ज़िन्दगी का
फलसफा है
कल मैं तुझसे खफा था
आज तू मुझसे खफा है
खफा
गुज़रे हुए पलों को बांधकर
रोज़ थोडा जीने का सामान
तुम्हारे पुराने खतों से निकालता हूँ
तुम्हारे साथ ही तो जी रहा हूँ
यही सोचकर सारे अरमान निकालता हूँ
रात के दूसरे पहर जब चाँद को देखता हूँ
तुम भी कहीं देखती होगी इसे
सफ़ेद चादरों पे पड़ा यही सोचता हूँ
अच्छा हुआ की कोई कसम , वादा ,वफ़ा
निभाई न गयी
खुदा ने बनाया तुमको
पर तुम मेरे लिए बनायीं न गयी
सुबह के बुझते दिये
अपनी जली हुई बाती का
मुझसे हिसाब माँगते है
मैं तुमसे सवाल पूछता हूँ
वो मुझसे जवाब मांगते हैं
मेरे ख्यालों से होकर गुज़रने वाले
तेरा सफ़र ही मेरी ज़िन्दगी का
फलसफा है
कल मैं तुझसे खफा था
आज तू मुझसे खफा है
खफा
1 टिप्पणी:
Jindagi ka dastur hai yeh... Nice line " कल मैं तुझसे खफा था
आज तू मुझसे खफा है"..
एक टिप्पणी भेजें